ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा पंचतत्व में विलीन ...

- अंतिम संस्कार से पहले पुलिस की टुकड़ी ने दी सलामी, सेकड़ो लोगो ने नम आँखों से दी श्रद्धांजलि  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला       

कपूरथला के शेखूपुर वासी रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा का बीते दिनों देहांत हो गया था। जिनके पार्थिव शरीर को आज शेखुपर के शमशान भूमि में पंचतंत्र में विलीन कर दिया गया। स्वर्गीय राजकुमार शर्मा के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि उनके पुत्र सोनू पंडित (मीडिया इंचार्ज श्री माता भद्रकाली मंदिर कमेटी) ने दी। वहीँ जिला पुलिस की तरफ से 6 कर्मिओ की पुलिस टुकड़ी ने पार्थिव शरीर के अंतिम संस्कार से पहले सलामी दी और एक मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को नमन किया।  

इस मौके पर राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक तथा पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े सेकड़ो लोगों ने नम आंखों से विदाई दी। और उनके बड़े भाई पंडित राधेश्याम शर्मा और शोक संतप्त परिवार के साथ शोक व्यक्त किया। 

इस मौके पर श्री माता भद्रकाली मंदिर प्रबंधक कमेटी के सदस्यों के अलावा तरुण बहल, कांग्रेसी नेता अनूप कल्हन, निगम के डिप्टी मेयर राहुल कुमार, नरिंद्र सिंह, भूपिंदर आनंद, अभिषेक आनंद, खबरनामा इंडिया के मुख्य सम्पादक अरुण खोसला, कांग्रेस के शहरी प्रधान दीपक सलवान, कुलदीप सिंह, राजिंदर राजू, बिन्नी आनंद, हिन्द भूषण, सुरिंदर शर्मा, अजय आनंद, मुकेश आनंद, एडवोकेट मुनीष अरोड़ा, कमल अरोड़ा, माणिक, इक़बाल, गुरप्रीत घुन्नू, प्रताप कुमार, जतिंदर अरोड़ा, सूरज कुमार, दैनिक भास्कर से राजेश कुमार बबलू, एडवोकेट राजेश कुमार, सन्नी भाटिया आदी ने दुखी परिवार से शोक व्यक्त किया और दिवंगत आत्मा को प्रभु चरणों में वास मिलने की प्रार्थना की।  

No comments