कपूरथला में शॉपिंग कांप्लेक्स से सामान चोरी करने के आरोप में 8 पर FIR दर्ज ....
- केयर टेकर को जान से मारने की दी धमकियाँ, फिटिंग मैटीरियल चोरी करने का आरोप
- आरोपी हरप्रीत सिंह ने सभी आरोप बताये झूठे और बे-बुनियाद
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
![]() |
| file photo |
कपूरथला के सदर बाजार मोहल्ला काहनपुरा में वधवा कांप्लेक्स से सामान चोरी करने के आरोप में थाना सिटी पुलिस में 8 लोगों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज की है। हालांकि इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
संजीव कुमार वासी मोहब्बत नगर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रमन वधवा वासी मोती बाग कपूरथला की जायदाद जोकि सदर बाजार मोहल्ला काहनपुरा कपूरथला में है की रखवाली करने के लिए नौकरी पर रखा हुआ है। वह रात के समय रमन वधवा के कांप्लेक्स जैन वधवा में ही सोता है और रमन वधवा की इस जायदाद की देखभाल, सुरक्षा व निगरानी करता है।
16/17 दिसंबर की मध्यरात्रि को लगभग साढ़े 12 बजे से 1 बजे के बीच वह कांप्लेक्स में मौजूद था। तभी मुझे गेट तोड़ने की आवाजें सुनाई दी। तभी मैने हाथ में पकड़ी टॉर्च को चला कर देखा तो नरिंदरपाल सिंह, उसका बेटा हरप्रीत सिंह, सिमरन वालिया, विजय कुमार, उसकी पत्नी कमलजीत कौर अपने 2-3 अज्ञात साथियों के साथ अंदर दाखिल हुए। उनके हाथों में लोहे की रॉड व सब्बल पकड़े हुए थे। उक्त लोगों ने नए लगवाए लोहे के गेट व उसके ताले तोड़ दिए। जब मैने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वह गाली गलौज करने लगे और कहने लगे कि हमें कोई नहीं रोक सकता। यदि आगे आया तो जान से मार देंगे।
इस दौरान हरप्रीत सिंह ने लोहे की रॉड से मेरे ऊपर वार किया। मैने पीछे होकर अपनी जान बचाई। सभी लोगों ने चोरी छिपे दाखिल होकर आपसी सहमति से सीमेंट की कई बोरियां, लोहे का सरिया, लोहे का एंगल, गेट से संबंधित लोहे का सामान, नट्ट-बोल्ट व अन्य फिटिंग मटीरियल चोरी कर लिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दंपत्ति समेत 8 लोगों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
वही आरोपीय हरप्रीत सिंह ने बताया कि सभी आरोप झूठे और बे-बुनियाद है। यह जमीन एक बजुर्ग महिला द्वारा सिविल अस्पताल को दान दी हुई है। जिस पर कुछ सरमाएदार लोग कब्जा करना चाहते हैं। पुलिस द्वारा दर्ज केस पक्षपात पूर्ण कार्यवाही है।



.jpg)
.jpg)






.jpeg)











No comments