दुखद खबर --- कपूरथला की सीनियर महिला वकील का देहांत ....
- जिला बार एसोसियशन ने कल "नो-वर्क-डे' किया घोषित, अमेरिका में होगा अंतिम संस्कार
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला वासी सीनियर महिला वकील नीलम प्रताप महाजन का आज देहांत हो गया है। इस दुख भरी खबर से जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों के साथ साथ उनके नजदीकी और परिजनों में शोक की लहर है। इसकी पुष्टि जिला बार के प्रधान एसएस मल्ही ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ अमेरिका गई हुई थी। वहीँ अल्प बीमारी के बाद आज उनका देहांत हो गया है। इस खबर से उनके परिजनो और नजदीकी परिवारों में शोक की लहर है।
उन्होंने यह भी बताया कि नीलम जी को श्रद्धांजलि देने के लिए कल 27 अक्टूबर को कपूरथला अदालत में नो वर्क डे घोषित किया गया है।
जिला बार एसोसिएशन के प्रधान एसएस मल्ही और एडवोकेट पियूष मनचंदा व सुकेत गुप्ता ने बताया कि सीनियर वकील नीलम प्रताप महाजन कुछ माह से अपने बच्चे के पास अमेरिका में गई हुई थी। जहाँ कुछ दिन पहले उन्हें निमोनिया हो गया। जिसके चलते उनको अमेरिका के ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया। और आज उपचार के दौरान उनका देहांत हो गया। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी पार्थिव देह का अंतिम संस्कार अमेरिका में ही किया जायगा।









.jpeg)











No comments