फाच्युर्नर सवार प्रैगाबोलिन कैप्सूल व एक लाख नकदी सहित काबू ....
- CIA की टीम ने गश्त दौरान फत्तूढींगा रोड पर दबोचा
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला सीआईए स्टाफ की टीम ने गश्त के दौरान फत्तूढींगा रोड पर एक फाच्युर्नर सवार को 16, 600 प्रैगाबोलिन कैप्सूल और एक लाख रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ थाना सिटी में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालाँकि आरोपी को जमानती धाराओं के चलते जमानत पर रिहा कर दिया है।
जानकारी अनुसार सीआईए इंचार्ज रमन कुमार दवारा एएसआई सुखचैन सिंह सहित पुलिस टीम के साथ फत्तूढींगा रोड पर गश्त की जा रही थी। इस दौरान फत्तूढींगा रोड नजदीक यूनियन बैंक के पास शक के आधार पर एक फाच्युर्नर सवार को रोक कर पूछताछ की गई।
पूछताछ में कार सवार ने अपना नाम हिमांशु बांसल वासी न्यू जीके अस्टेट नजदीक फोर्टिस अस्पताल जमालपुर जिला लुधियाना बताया। पुलिस टीम ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो कार से 16,600 प्रैगाबोलिन, एक लाख रुपये की नकदी बरामद हुई। इस बारे में पूछने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
थाना सिटी में आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत FIR दर्ज कर सामान जब्त कर लिया है। सीआईए इंचार्ज रमन कुमार के अनुसार आरोपी से पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे होने की संभावना है।

%20(1).jpeg)

.jpg)
.jpg)





.jpeg)











No comments