कपूरथला के RCF वर्कशॉप में ठेकेदार-कर्मी की संदिघ्ध हालातो में मौत ...
- फर्निशिंग शॉप में करते हुए अचानक हुआ अचेत, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जाँच की शुरू
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की रेल कोच फैक्ट्री की फर्निशिंग वर्कशॉप में सोमवार दोपहर ठेकेदार के एक कर्मी की अचानक मौत होने की खबर है। सूत्रों की माने तो उक्त कर्मी को करंट लगने से वह अचेत हो गया। जिसके बाद उसे RCF के अस्पताल ले जाने पर ड्यूटी डॉक्टर ने मर्त घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची भुलाना चौकी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है। करंट लगने से मौत की पुष्टि भुलाना चौकी इंचार्ज ASI दविंदर पाल ने करते हुए बताया कि मृतक के परिजनों के बयान कलमबंद कर उचित कार्रवाई अंजाम में लाई जाएगी।
वही आरसीएफ के CPRO अनुज कुमार ने ठेकेदार कर्मी, दलेर सिंह (21वर्ष) पुत्र बक्शीश सिंह वासी गांव मुरादपुर की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि प्राथमिक जाँच में कर्मी को घबराहट महसूस हुई जिसके बाद उसे RCF अस्पताल में लेजाने पर ड्यूटी डॉक्टर ने मर्त घोषित कर दिया।
CPRO से मिली जानकारी अनुसार RCF के ठेकेदार रामपाल के कर्मचारी दलेर सिंह पुत्र बक्शीश सिंह आज सुबह रेल कोच फैक्ट्री की फर्निशिंग शॉप में काम कर रहा था। इसी दौरान लगभग 11 बजे अचानक उसकी तबियत बगड़ने से वह बेहोश हो गया। जिसके बाद साथी कर्मिओ की मदद से उसे RCF के अस्पताल ले जाया गया। जहाँ ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीँ सूत्रों की माने तो उक्त कर्मी की मौत करंट लगने से हुई है। हालाँकि इसकी पुष्टि RCF प्रशासन नहीं कर रहा है।
दूसरी तरफ कर्मी की मौत की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे भुलाना चौंकी इंचार्ज ASI दविंदर पाल ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जाँच और परिजनों के बयान में करंट लगने से मौत होने की बात सामने आई है। फ़िलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए कपूरथला के सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम के बाद मौत के करने का खुलासा हो जायगा।
No comments