Breaking --- कपूरथला RCF परिसर में संदिग्ध हालातो में युवक का मिला शव ....
- ट्रेनिंग सेंटर के पीछे पेड़ से लटका मिला शव. पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच की शुरू
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के RCF परिसर में आज देर शाम एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता हुआ मिला है। जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर टीम सहित पहुंचे भुलाना चौकी इंचार्ज ASI देविंदर पाल शर्मा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया है। और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना की पुष्टि DSP सब-डिवीजन दीपकरण सिंह ने भी की है।
भुलाना चौकी इंचार्ज ASI देविंदर पाल शर्मा ने बताया कि मंगलवार देर शाम TTS के पीछे जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मृतक युवक की पहचान सनीदेव (24 वर्ष) मूल वासी झारखंड, हालवासी RCF के रूप में हुई है, जो कि एक ठेकेदार के पास लेबर का काम करता है।
ASI देविंदर पाल शर्मा ने बताया कि परिजनों के बयान के बाद उचित कार्रवाई अंजाम में लाई जाएगी। वहीँ उन्होंने यह भी बताया कि उक्त युवक दो दी पहले ही कठुआ से कपूरथला RCF में काम करने आया था।
No comments