श्री प्रताप धर्म प्रचारिणी सभा रामलीला दशहरा कमेटी की कार्यकारणी घोषित, सुरिंदर शर्मा बने प्रधान ....
- रामलीला की रिहर्सल 17 अगस्त से होगी शुरू
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
श्री प्रताप धर्म प्रचारिणी सभा रामलीला दशहरा कमेटी की वार्षिक बैठक सभा कार्यालय पंच मंदिर में संपन्न हुई। जिसमें दशहरा के पावन पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए तैयारिओं और पर्व से जुड़े कई अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। यह जानकारी देते हुए सभा के कन्वीनर राजेश सूरी ने दते हुए बताया कि इस बैठक में वर्ष 2025 - 2026 के लिए नई कार्यकारिणी की घोषणा भी गई।
उन्होंने बताया कि बैठक में सर्व सहमति से कृष्ण लाल सराफ को चेयरमैन, सुरेंद्र शर्मा को प्रधान, राजेश कुमार सूरी मुख्य कन्वीनर, कमलजीत सिंह को मुख्य पैटर्न, राजेंद्र वर्मा महासचिव, विनय शर्मा महासचिव, पुलकित सूरी को वित्त सचिव, सतीश शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मंगल सिंह, हरवंत भंडारी, मोतिलाल पुरी, दविंदर कालिया उपाध्यक्ष, विशंभर दास को मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया।
वही पवन लुंबा निर्देशक, त्रिलोचन सिंह धिंजन उप चेयरमैन, हरदीप बाबा सह निर्देशक, जोगिंदर कुमार, संदीप महाजन, मनीष कुमार, भूपेंद्र सिंह सचिव, कृष्ण दत्त शर्मा, गुलशन लुंबा, बलजिंदर सिंह पैटर्न, तनुज महाजन को स्टोर इंचार्ज, राजेश बबलू को प्रेस सचिव को जुम्मेवारी सौंपी गई। सभा के महासचिव राजेंद्र वर्मा ने बताया की जन्माष्टमी के बाद 17 अगस्त से रामलीला के लिए रिहर्सल भी शुरू होगी।
No comments