ब्रेकिंग न्यूज़

SDM सुल्तानपुर लोधी ने मंड क्षेत्र का किया दौरा --बोले, स्थिति नियंत्रण में, लोग घबराए नहीं ...

- मंड क्षेत्र के गांवों का दौरा कर बाढ़ रोकथाम व्यवस्थाओं का लिया जायजा  

- जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नं. 01822-231990 पर संपर्क किया जा सकता  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला   

DC अमित कुमार पांचाल के निर्देशानुसार आज सुल्तानपुर लोधी के SDM अलका कालिया ने मंड क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। DC पांचाल ने बताया कि SDM को मानसून सीजन के दौरान संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों के साथ संपर्क बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं ताकि परिस्थितियों पर लगातार निगरानी रखी जा सके। 

डैमों से छोड़े जाने वाले पानी की सूचना के लिए जहां ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, वहीं जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नंबर 01822-231990 भी स्थापित किया गया है ताकि आवश्यकता अनुसार लोग सीधे संपर्क कर सकें।  

इसके अलावा, ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार धुसी बांध पर गश्त की जा रही है। संवेदनशील स्थानों पर रेत/मिट्टी के भरे बोरों का भंडारण किया गया है ताकि किसी भी मुश्किल समय में इनका तुरंत उपयोग किया जा सके। SDM सुल्तानपुर लोधी अलका कालिया ने आज बाऊपुर, सांगरा आदि धुसी बांध के क्षेत्रों का दौरा किया, जिस दौरान उन्होंने प्रशासन और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ मिलकर बांधों की मजबूती, सुरक्षा उपकरणों और बाढ़ प्रबंधन का जायजा लिया। 

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की बाढ़ संभावित परिस्थितियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने लोगों से अफवाहों से बचने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। साथ ही, उन्होंने जानकारी दी कि प्रशासन के पास आवश्यकता अनुसार पशुओं के लिए हरा चारा, सूखा चारा, NDRF और SDRF की टीमें मौजूद हैं, जो किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।  

No comments