कपूरथला के समाज सेवक प्रोफेसर सर्गोधिया का पार्थिव शरीर कल होगा पंचतत्व में विलीन ....
- लक्ष्मी नगर शमशान घाट में कल 31 अक्टूबर को सुबह 11 बजे हो अंतिम संस्कार
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के प्रख्यात स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. प्रिंसजीत सिंह सर्गोधिया के पिता समाज सेवक रिटायर्ड प्रोफेसर प्रीतम सिंह सर्गोधिया का कल देहांत हो गया था। जिनके पार्थिव शरीर को विदेश से आने वाली उनकी बिटिया और उसके परिवार तथा अन्य परिजनो के आने के इंतज़ार में मोर्चरी में रखवा दिया था। वहीँ इस दुख भरी खबर से उनके परिचितों और परिजनों में शोक की लहर है।
वहीँ इस दुःख की घडी में प्रदेश के कई क्षेत्रों के धार्मिक, सामाजिक और राजनीती से जुड़े नेता परिवार से अभी भी दुःख प्रकट कर रहे है। और भगवान से प्रार्थना कर रहे है कि इस दुःख की घड़ी में परिवार को इस असहनीय दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
प्रोफेसर सर्गोधिया के बेटे डॉ प्रिंसजीत सिंह ने बताया कि उनकी बहन और उसके परिवार सहित अन्य परिजन भी आज शाम तक विदेश से आ जायँगे। इसलिए उनके पिताजी के पार्थिव शरीर का कल 31 अक्टूबर को लक्ष्मी नगर कपूरथला के शमशान घाट में अंतिम संस्कार किया जायगा।









.jpeg)











No comments