ब्रेकिंग न्यूज़

पंजाब में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप पर तूट, घटना CCTV में कैद .....

3 नकाबपोश लुटेरों ने पिस्टल तानी और काउंटर के शीशे तोड़ गहने लूट हुए फरार, पुलिस जांच में जुटी  

खबरनामा इंडिया बबलू। जालंधर,पंजाब   

पंजाब के जालंधर के भार्गव केम्प क्षेत्र में आज दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप पर लूट की घटना घटी है। 3 नकाबपोश लुटरे हथियारों से लैस होकर दुकान में घुसे और आते ही उन्होंने ज्वेलर पर पिस्टल तान दी। इसके बाद बदमाशों ने तलवार से काउंटर के शीशे तोड़कर सभी आभूषणों को अपने बैग में भर लिया और फरार हो गए। हालाँकि यह घटना दुकान में लगे CCTV केमरो में कैद भी हो गई है। 

घटना के समय शोर कर रहे दुकानदार को चुप करवाने के लिए एक लुटेरे ने गोली भी चलाने की कोशिश की, लेकिन फायर मिस हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने CCTV फुटेज कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

जानकारी अनुसार घटना के वक्त ज्वेलर का बेटा दीपक शॉप में बैठा हुआ था। इसी दौरान एकाएक वहां तीन नकाबपोश लुटेरे आए। जिनके भीतर घुसते ही उनके हाथ में तलवार और पिस्टल को देखकर दीपक सीट से चिल्लाता हुआ उठा और दुकान के दूसरे कोने में चला गया।  

लुटेरो ने दुकान के अंदर आते ही पिस्टल निकालते है और ज्वेलर की तरफ तान दी हैं। लुटेरों ने दीपक को धमकाया और उसे लगातार डराने के लिए कभी तलवार तो कभी पिस्टल दिखाते रहे। दीपक अपने बचाव में कहता रहा कि जो लेना है ले ले, लेकिन उसे कुछ न कहे। 

No comments