ब्रेकिंग न्यूज़

गुरु पर्व से पहले सुलतानपुर लोधी में सड़क निर्माण का मामला गरमाया ...

- संत सीचेवाल व AAP सज्जन चीमा ने जताई नराजगी  

- DC से बोले -- सड़क निर्माण में बाधा पहुंचाने वालो पर करवाए करवाई  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर पूरे प्रदेश में तैयारियां चल रही हैं लेकिन सुल्तानपुर लोधी में प्रशासनिक तैयारियों पर राज्यसभा सदस्य संत सीचेवाल और AAP नेता सज्जन चीमा ने प्रशासन से नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर लोधी में अलग-अलग प्रोजेक्टों के अधीन कार्य चल रहे हैं, लेकिन अभी तक काम पूरे नहीं हुए हैं।  

वही इस दौरान सड़क का काम रुकवाने को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को फटकार लगाते हुए हलका इंचार्ज सज्जन सिंह चीमा ने कहा के दो-चार लोग उठकर काम रुकवा देते हैं और आप रुक जाते हैं जो लोग काम में बाधा डाल रहे हैं उन पर पर्चा करवा दो हमने 10-20 लोगों के लिए लाखों श्रद्धालुओं को दिक्कत नहीं देनी। देश विदेश से सुल्तानपुर लोधी के पावन गुरु धाम में दर्शन करने आ रहे लोग हमारी प्राथमिकता है अगर कोई भी व्यक्ति इसमें बाधा डालने की कोशिश करेगा वह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा आप हमें शिकायत लिखकर दें हम कार्रवाई करवाएंगे।  

- सड़कों की हालत खराब  

संत बाबा बलबीर सिंह सीचेवाल ने बताया कि सुल्तानपुर लोधी को पहुंचने वाले सारे रास्ते खोदे गए हैं और टूटे हुए हैं लाईट बंद है । इससे नगर कीर्तन और संतों को परेशानी हो रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि गुरु पर्व से पहले सभी काम पूरे कर लिए जाएं। 

- प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी  

संत बाबा बलवीर सिंह सीचेवाल ने प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर गुरु पर्व से पहले काम पूरे नहीं हुए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर लोधी में प्रशासनिक कार्यों में ढील का एक कारण यह है कि यहां पर किसी भी स्थाई  अधिकारी एस डी एम , ब्लॉक डिवलेपमेंट अधिकारी और तहसीलदार की तैनाती नहीं है। 

अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले को कैसे लेता है और गुरु पूर्व से पहले इन सब तैयारियों को कैसे मुकम्मल करता है। संत बाबा बलबीर सिंह सीचेवाल ने जिला स्तर के अधिकारियों को मौके पर जा कर कमियां गिनाई हैं और उन्हें जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। 

No comments