कपूरथला के गांव गंडवा में हमलावरों ने युवक को मारी गोलियां, मौत ,.....
- बाइक पर आये हमलवारों ने मरी 6 गोलियां, मामला पुराणी रंजिश से जुड़ा
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सब डिवीज़न फगवाड़ा के गांव गंडवा में बुधवार रात को 3 अज्ञातबा इक सवार हमलावरों द्वारा एक युवक को गोलियां मारकर हत्या करने की खबर है। घटना की सूचना मिलते पर थाना सतनामपुरा SHO हरदीप सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंच जाँच शुरू कर दी है।
मृतक युवक की पहचान नवजोत कुमार (23 वर्ष) पुत्र दिलबाग सिंह वासी गांव गंडवा फगवाड़ा के रूप में हुई है। प्राथमिक जाँच में हत्या का यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा है।
वहीं डीएसपी फगवाड़ा भारत भूषण ने बताया कि मृतक ने कुछ वर्ष पहले हमलावरों के एक व्यक्ति की हत्या की थी। जिसके तहत वह जेल में बंद था। और अभी कुछ दिन पहले ही जमानत पर रिहा हुआ था।
घटनास्थल से मिली जानकारी अनुसार बुधवार रात लगभग साढ़े 7 बजे नवजोत कुमार जब अपनी एक्टिवा नंबर (PB-36-H-5977) पर सवार हो दूध लेने के लिए घर से निकला था तभी नजदीक ही एक बाइक पर आए तीन हमलावरो ने फायरिंग कर दी। जिसमे एक हमलावर ने 6 गोलियां नवजोत कुमार को मारी जो उसके सिर, छाती व कमर में लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार युवको ने हेलमेट पहन रखा था जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच जाँच शुरू कर दी है। और मृतक नवजोत कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल फगवाड़ा के शवगृह में रखवा दिया है। सूत्रों की माने तो यह वारदात एक पुराने मामले की रंजिश को लेकर हुई है। थाना सतनामपुरा के SHO हरदीप सिंह के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड की गंभीरता से जांच की जा रही हैं। जल्द ही आरोपिओ को गिरफ्तार कर लिया जायगा।
No comments