कपूरथला के फगवाड़ा में भारी मात्रा में पकड़ा गऊ मांस, 16 पर FIR ....
- हिन्दू संगठनों के नेता हुए एकत्र, आरोपिओ को सख्त सजा देने की मांग
- पुलिस ने मौके पर पहुँच कुछ लोगो को राउंडअप कर जाँच की शुरू, कुछ लोग मौके से फरार
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सबडिवीजन फगवाड़ा में गोराया हाई-वे पर बनी एक बिल्डिंग से भारी मात्रा में गऊ मांस पकड़ा गया है। मौके पर पहुंचे हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही फगवाड़ा के डीएसपी भारत भूषण व थाना सिटी SHO ऊषा रानी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचीं है।
इस दौरान पुलिस ने बिल्डिंग में बने सभी कमरों की पूरी तरह जांच की और वहां पुलिस को भारी मात्रा में कथित तौर पर गऊ मांस बरामद हुआ है। थाना सिटी फगवाड़ा पुलिस में उक्त मामले में संयुक्त गौ रक्षा दल के राष्ट्रीय प्रधान गुरप्रीत सिंह की शिकायत पर 16 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर ली है। इसकी पुष्टि करते हुए डीएसपी सबडिवीजन भारत भूषण ने बताया कि इस मामले में 7 आरोपिओ को गिरफ्तार भी किया गया है। और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
मिली जानकारी अनुसार लुधियाना के एक हिन्दू संगठन को सूचना मिली थी कि फगवाड़ा - गोराया हाईवे पर स्थित ज्योति ढाबा के बिल्कुल साथ लगती बिल्डिंग में कथित तौर पर गऊ मांस की पैकिंग होती है। जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी सीनियर पुलिस अधिकारियों को दी, फिर फगवाड़ा के हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों को इसके बारे में सूचित किया।
इस बीच बुधवार को फगवाड़ा के हिंदू संगठनों के प्रतिनिधी और लुधियाना से हिन्दू नेता उक्त स्थल पर पहुंचे। साथ ही मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। इसके बाद डीएसपी भारत भूषण सैनी व थाना सिटी प्रभारी ऊषा रानी तुरंत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने मामले में संलिप्त बताए जाते 6-7 लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि लगभग 7-8 लोग मौके से भागने में कामयाब हो गए हैं। पुलिस जिनका पता लगाने की कोशिश कर तलाश में जुटी हुई है। मामले की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल भी पार्षद संजीव बुग्गा के साथ मौके पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी ली। उधर मौके पर पहुंचे हिन्दू संगठनों के नेताओं ने आरोपितों को फांसी देने की मांग की है।
No comments