ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में बाइक व मोबाईल छीनने वाले दो बदमाशो पर FIR दर्ज .....

- पंप के सेलसमैन से कुछ दिन पहले की थी बाइक और मोबाइल की लूट  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला थाना ढिलवां में एक व्यिक्त की शिकायत पर दो बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जो कि राहगीरों से बाइक को मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

जानकारी देते हुए थाना ढिलवां SHO दविंदबीर सिंह ने बताया कि परमजीत सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह वासी कलेर घुमाण थाना खलचीयां अमृतसर हाल वासी भंबीरीयां वाला गुरुद्वारा साहिब पत्ती महमदी ढिलवां में उसके पिता  बतौर ग्रमथी सेवा करते है। वह जीओं पंप हंबोवाल पर बतौर सेलसमैन डियुटी करता है। 

हर रोज की तरह 29 जून को वह अपनी बाइक नंबर पीबी 02 एफए 3647 पर सवार हो कर जैरामपुर, सगरांवा के रास्ते पंप से वापिस ढिलवां जा रहा था कि रात 9-15 बजे के करीब जब वह हरीसिंह के खुह ढिलवां के पास पहुचा तो खेतों में से दो युवक अचानक रोड़ पर आए और उसे रोकने के लिए बाइक के आगे आ गए। जब उसने बाइक की ब्रेक लगाई तो उन्होने उसका मोबाईल मार्का रैड मी नोट 10 व बाइक छीन कर संगरावां की तरफ चले गए।  

उसने अपने तोर पर की गई तलाश उपरांत पता चला है कि उसका मोबाईल व बाईक मनमोहित  सिंह उर्फ मन्नू पुत्र कशमीर सिंह व जोबनप्रीत सिंह पुत्र बलजीत सिंह वासी बामूवाल थाना सुभानपुर ने छीना है। पीड़त के ब्यानों पर थाना ढिलवां में केस दर्ज कर आगे की कार्यवाई अमल में लाई जा रही है।  

No comments