ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में 7 वर्ष की बच्ची से युवक ने की छेड़छाड़, POCSO एक्ट के तहत FIR दर्ज ...

- केस में नामजद युवक की तलाश कर रही थाना तलवंडी चौधरियां पुलिस   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला की सब डिवीज़न सुल्तानपुर लोधी के गांव बाजा में एक 7 वर्ष की बच्ची से छेड़छाड़ करने के मामले में थाना तलवंडी चौधरियां की पुलिस ने एक व्य​क्ति को नामजद कर पाक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज की है। और आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। हालाँकि जाँच अधिकारी अमनदीप कौर ने इस मामले में कुछ भी बताने इंकार कर दिया है। वहीं एसपी मनजीत सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।  

पुलिस की क्राइम फाइल से मिली जानकारी अनुसार गांव बजा वासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पति मेहनत मजदूरी करता है। और उसकी 3 बेटिया है। सबसे छोटी बेटी 7 साल की है। वह लगभग 13 दिन पहले वह अपने किसी रिश्तेदारी के घर गई हुई थी, वहां से जब वह 26 जून को वापस घर लौटी तो उसकी छोटी बेटी उसके गले लग कर रोने लगी। जब उसने रोने का कारण पूछा तो बेटी ने उसे बताया कि 23 जून की सुबह करीब 10 बजे वह पड़ोस में रहने वाले महिंदर सिंह के घर दूध रखने गई थी। तो महिंदर सिंह ने उसे बुलाकर अपने पास बैड पर बिठा लिया और उसके गुप्तांग से छेड़छाड़ करने लगा।  

वहीँ थाना तलवंडी चौधरियां पुलिस ने महिला की शिकायत पर तफ्तीश के बाद आरोपी महिंदर सिंह के ​खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली है। एसपी मनजीत सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। 

No comments