ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला के इस क्षेत्र में चोरों ने ATM को बनाया निशाना ...

- एटीएम से नगदी लेकर चोर हुए फरार,  मौके पर पहुंची पुलिस कर रही जांच  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला की सबडिवीजन फगवाड़ा शहर में पलाही रोड पर एक एसबीआई के एटीएम को चोरो ने निशाना बनाकर नगदी लूट कर फरार हो गए जाने की घटना घटी है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जान शुरू कर दी है।

बता दें कि फगवाड़ा में आए दिन होरी चोरी और लूट की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है जिसके चलते लोगों में भारी दहशत का मोहल्ला पाया जा रहा है।

ताजा मामला सामने आया फगवाड़ा के पलाही रोड का जहां पर एसबीआई के एटीएम को निशाना बनाते हुए चोरों ने नगदी लेकर मौके से फरार हो गए मौके पर मिली जानकारी अनुसार चोरों ने गैस कटर से एटीएम से कटकर जहां नगदी रखी हुई थी उस हिस्से को काटकर नगदी लूट कर मौके से फरार हो गए।  

जिसकी सूचना मिलते ही एसपी फगवाड़ा भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। जिगरयोग है कि एक दिन पहले ही शुगर मिल चौक पर दो नौजवान मोटरसाइकिल सबारो ने तेजदार हथियारों से टायर की दुकान मालिक से नगदी लूटकर फरार हो गए थे पर अभी तक कोई भी व्यक्ति पुलिस की हिरासत में नहीं आया दूसरी तरफ एटीएम की वारदात सामने आ गई लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि शहर में गस्त बढ़ाई जाए ताकि चोरी और लूट की वारदातों को नकेल कसी जा सके। 

No comments