ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला DC ने एक पटवारी को किया सस्पेंड ....

- ड्यूटी के दौरान जनता से गलत व्यवहार करने का आरोप, सस्पेंनशन के दौरान हेडक्वार्टर तहसील कपूरथला के दिए आदेश    

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला      

कपूरथला के DC अमित कुमार पांचाल ने आज एक पटवारी के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए उसे तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश दिए है। और सस्पेंशन के दौरान उसका हेडक्वार्टर तहसील कपूरथला बना वहां उपस्थित रहने का आदेश है। 

मिली जानकारी के अनुसार सबडिवीजन सुलतानपुर लोधी के हल्का मच्छीजौहा के पटवारी गुरुभेज सिंह पर आरोप है कि वह ड्यूटी दौरान जनता से गलत व्यवहार करता है। इस तरह की कुछ शिकायतों को देखते हुए DC कपूरथला अमित कुमार पांचाल ने एक्शन लेते हुए आज एक पत्र जारी करते हुए पटवारी गुरभेज सिंह को सजा के तौर पर तुरंत प्रभाव से सरकारी सेवाओं से सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं।  

DC कपूरथला द्वारा जारी पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि सस्पेंशन के दौरान उक्त पटवारी का हेड क्वार्टर तहसील कपूरथला दफ्तर रहेगा।  

No comments