कपूरथला से भाजपा नेता व व्यवसाई संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, प्रदेश के सभी थानो को अलर्ट ....
- 14 अप्रैल को सुबह 11 बजे घर से गया, उसके बाद से लापता
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के क्षेत्र शेखूपुर वासी एक भाजपा नेता और व्यवसाई के पिछले 20 दिन से संदिघ्ध परिस्तिथिओ में लापता होने की खबर है। जिसकी परिजनों द्वारा सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत के बाद जिला पुलिस ने पंजाब के सभी थानों को उसकी फोटो सहित सूचना भेज अलर्ट किया है। इसकी पुष्टि जांच अधिकारी ASI गुरशरण सिंह ने करते हुए बताया कि लापता व्यक्ति की तलाश जारी है लेकिन अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार सतपाल पुत्र ओमप्रकाश वासी शेखूपुर ने सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका बेटा राजेश मनन (37 वर्षीय) 14 अप्रैल को सुबह 11 बजे घर से गया था। और उसके बाद से अचानक लापता हो गया। जिसके बाद उन्होंने अपने तौर पर सभी रिश्तेदारों तथा परिजनों के पास उसकी तलाश के लिए पूछताछ की लेकिन वह नहीं मिल पाया है। वही तभी से उसका मोबाइल फ़ोन भी बंद आ रहा हैं।
बता दें कि लापता हुआ राजेश मनन कपूरथला शहर में गेस्ट हाउस के व्यवसाई रूप में जाने जाता है और भाजपा नेता भी है। वह भाजपा के NGO सेल के प्रदेश सचिव की जुम्मेवारी भी संभालता रहा है।
जाँच अधिकारी ASI गुरशरण सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के बाद सिटी थाना में रपट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। वही उसकी तलाश के लिए प्रदेश के सभी थानों को उसकी फोटो के साथ अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
No comments