ब्रेकिंग न्यूज़

श्री खंडूर साहिब लोक सभा से शिअद के उमीदवार विरसा सिंह वल्टोहा ने निकाला रोड शो .....

- चुनाव के समय देश में हो रही नक्सली टिप्पणियों पर किया खेद प्रगट  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला      

श्री खंडूर साहिब लोक सभा से शिअद के उमीदवार विरसा सिंह वल्टोहा ने अपने सेकड़ो समर्थको सहित कपूरथला में एक विशाल रोड शो निकला गया।  

इस दौरान विरसा सिंह वल्टोहा ने कहा कि कपूरथला में इस बार अकाली दल मजबूत होगा। क्योंकि यहाँ  के कांग्रेसी विधायक राणा गुरजीत सिंह ने ना तो कभी मंत्री रहते और न ही सांसद रहते कभी कपूरथला के विकास के लिए कोई प्रोजेक्ट नही ला सके। इसका फायदा अब अकाली दल को मिलेगा। 

विरसा सिंह वल्टोहा ने सैम पित्रोदा के बयान की निंदा करते हुए कहा कि चुनाव के समय में प्रधानमंत्री सहित और अन्य पार्टियों की और से की जा रही नक्सली टिप्पणियां वोटरों को बांटने के लिए की जा रही है।  

वल्टोहा ने चंडीगढ़ में अकाली दल के उमीदवार के आप में शामिल होने पर कहा की कुछ लोग जानबूझ ऐसे चुनावी स्टंट किए जाते है जिस का कोई फर्क नहीं पड़ता है। वल्टोहा ने यह भी कहा कि इस चुनाव में भाई अमृतपाल हो या कोई हो वह वोटर का आशीर्वाद लेकर यह जंग फतेह करेंगे।  

No comments