ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला पुलिस ने 3 कार सवार नशा तस्करों को किया काबू , FIR दर्ज ....

 - काबू किए आरोपियों से 260 ग्राम हैरोइन तथा एक इलेक्ट्रॉनिक कंडा बरामद   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला      

कपूरथला की CIA स्टाफ की टीम ने गांव लक्खन कलां के नजदीक कार सवार 3 नशा तस्करों को काबू किया है। जिनके पास से 260 ग्राम हैरोइन तथा एक इलेक्ट्रॉनिक कंडा बरामद हुआ है। इसकी पुष्टि CIA इंचार्ज जरनैल सिंह ने करते हुए बताया कि तीनों नशा तस्करों के खिलाफ थाना सदर में NDPS एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वह किस से नशा लेते है और अब किसको नशा सप्लाई करने जा रहे थे।   

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार CIA स्टाफ के सब इंस्पेक्टर लाभ सिंह पुलिस पार्टी के साथ अपराधिक तत्वों की तलाश में गांव लक्खन कलां के नजदीक गश्त कर रहे थे। इसी दौरान जब वह गांव से पहले टी पॉइंट पर पहुंचे तो सड़क किनारे कड़ी एक XUV सफेद रंग की कार ( PB-08-EP-2555) खड़ी थी। जिसके चालक ने पुलिस पार्टी को देख घबरा कर  दूसरी तरफ कार भगा ली। तभी पुलिस टीम ने गाड़ी का पीछा कर उसको रोक लिया और गाड़ी में सवार तीन लोगो से पूछताछ की। 

उन्होंने यह भी बताया कि कार की तलाशी दौरान 260 ग्राम हैरोइन तथा एक इलेक्ट्रॉनिक कंडा बरामद हुआ। वहीँ तीनों आरोपियों की पहचान सरवन सिंह उर्फ सोनी, विशाल सिंह उर्फ़ सोनू पुत्र सरवन सिंह दोनों वासी गांव लक्खन खुर्द और गुरप्रीत सिंह पुत्र बलकार सिंह वासी गांव बुड्ढा बाला, गुरदासपुर के रूप में हुई है। आरोपी सरवन सिंह उर्फ सोनी पर पहले भी नशे के दो मामले दर्ज है।  

CIA इंचार्ज जरनैल सिंह ने यह भी बताया कि तीनों आरोपी नशा तस्करों के खिलाफ सदर थाना कपूरथला में NDPS एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली गई है ,और तस्करों से सप्लाई चैन के संबंध में पूछताछ की जा रही है। वहीँ आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की भी मांग की जाएगी।  

No comments