ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में 13 साल के बच्चे से कुकर्म, वीडियो भी बनाया ....

 - पुलिस ने माँ की शिकायत पर चार युवकों के ​खिलाफ FIR की दर्ज    

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला      

कपूरथला की सब डिवीज़न सुल्तानपुर लोधी में एक 13 वर्ष के बच्चे के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने कुकर्म करने का वीडियो भी बनाया। वहीँ थाना सुल्तानपुर लोधी की पुलिस ने पीड़ित बच्चे की माँ की शिकायत पर चार युवकों के ​खिलाफ POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसकी पुष्टि जाँच अधिकारी राजिंदर सिंह ने करते हुए बताया कि आरोपिओ की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।  

पीड़ित बच्चे की माँ वासी गांव तोती ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका 13 साल का बेटा सरकारी स्कूल में पढ़ता है। एक दिन उसके बेटे ने उसे बताया कि करीब एक माह पहले वह गांव के खेतों में अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था कि दोपहर करीब एक बजे उसे नानक पुत्र हरबंस उर्फ काला, कार्तिक पुत्र बब्बू, दविंदर पुत्र मंगा व हीरा पुत्र मंगा निवास गांव तोती उसके पाए और उसे बुलाकर पास ही में गेहूं के खेत में ले गए।    

जहां पर उन्होंने उसकी पेंट उताकर गलत काम (कुकर्म) किया और हीरा ने उसकी मोबाइल से वीडियो बनाई थी। अब यह सभी उसे डराते-धमकाते हैं कि यदि किसी से इसे बारे में बात की तो फिर उसके साथ ऐसा ही करेंगे।  

महिला की ​​शिकायत पर थाना सुल्तानपुर लोधी की पुलिस ने चारों आरोपिओ के ​खिलाफ POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। और आरोपिओ की तलाश शुरू कर दी है।   

No comments