जरुरी सूचना ---- कपूरथला के इन क्षेत्रों में कल बिजली रहेगी बंद ... ??
- लाइनो की जरुरी मुरम्मत के चलते सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली की सप्लाई रहेगी बंद
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला
कपूरथला मे पॉवरकाम विभाग के शहरी सब डिवीजन नं.1 के सहायक कार्यकारी इंजीनियर नानक राम ने जानकारी देते हुए बताया कि 132 केवी सब स्टेशन कपूरथला से चलते फीडर 11 केवी पुरानी दाना मंडी फीडर की जरुरी मुरम्मत करने के लिए व वृक्षों की कटाई करने के लिए मेंटेनेंस का काम किया जाएगा।
जिसके चलते यह फीडर 11 मई दिन शनिवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगा। जरूरी मुरम्मत के कार्य को लेकर नीचे दिए गए क्षेत्र में बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि शनिवार को दीप नगर, औजला फाटक, जग्गू शाह डेरा, अशोक विहार, मोहब्बत नगर, रमणीक चौंक, शक्ति नगर, मोहल्ला त्रिलोकीनाथ, नगर सुधार ट्रस्ट, बेस्ट वेस्टर्न, पुरानी दाना मंडी, सुल्तानपुर लोधी रोड, काला संघिया आदि इलाकों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
No comments