ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking ...... दिल्ली पुलिस ने नवजोत सिद्दू व अन्य कांग्रसी विधायकों बॉर्डर पर रोका .... ??

- सीएम पंजाब को राष्ट्रपति ने मिलने से मना करने के बाद राजघाट पर आज से धरना देने पहुंचे विधायक 
- किसानो को इंसाफ दिलाने के लिए संघर्ष जारी रहेगा और जान की बाजी लगाकर भी धरना देंगे -- नवजोत सिंद्धु   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। दिल्ली 


केंद्र द्वारा किसान विरोधी कानूनों और पंजाब के हालातो पर चर्चा करने के मणत्व से सीएम पंजाब द्वारा राष्ट्रपति से मिलने की इच्छा को राष्ट्रपति दवारा इंकार करने के बाद बुधवार से राजघाट पर पंजाब के कोंग्रेसी विधायकों ने धरना देने के फैसला किया था। लेकिन आज सुबह धरना देने पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू व अन्य कोंग्रेसी विधायकों को दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पर ही रोक लिया गया। जिसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पर्तिकिर्या देते हुए कहा कि किसान देश की जान है किसानो के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा। और जान की बाजी देकर भी किसानो के लिए धरना देकर रहेंगे। 
सिद्धू ने लाइव होकर अपना विरोध जताते हुए यह भी कहा कि केंद्र सरकार उनकी आवाज दबाना चाहते है। लेकिन दबा नहीं पायंगे। उनके संघर्ष के समक्ष खुद तिनके की तरह उड़ जायँगे।   

No comments