RCF इम्प्लाइज यूनियन की जनरल काउंसिल मीटिंग .... 5 नवम्बर के भारत बंद को समर्थन करने का लिया फैसला
-- 5 नवंबर को सुबह 7 बजे RCF वर्कशॉप गेट पर पैम्फलेट बांटे जायँगे
खबरनामा इंडिया ( गगनदीप ), कपूरथला
RCF इम्प्लाइज यूनियन के प्रधान परमजीत सिंह खालसा की अध्यक्षता में मंगलवार को जनरल कौंसिल मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमे भारत सरकार द्वारा लागू की जा रही कर्मचारी मज़दूर मुलाजम किसान व देश विरोधी नीतियों की आलोचना की गई। और 5 नवंबर को भारत बंद का पूर्ण समर्थन करने का फैसला लिया गया।
इस बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष परमजीत सिंह खालसा व प्रैस सचिव सरदार अमरीक सिंह ने कहा कि मोदी सरकार करोना महामारी की आड़ में देश विरोधी नीतियों पर चलते हुए रेलवे का निजीकरण कर रही है। जब पूरे देश में सभी तरह की व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से शुरू हो चुकी है तो रेलवे का संचालन क्यों नहीं शुरू हो रहा है ? उन्होंने शंका जाहिर करते हुए कहा कि पूंजीपतियों की कठपुतली मोदी सरकार अपने आकाओं के आगे झुकते हुए उन्हें उनकी मनमर्जी के अनुसार रेल रूटों का कब्जा व ट्रेनों का संचालन दे रही है।
आरसीएफ इम्प्लाइज यूनियन के जनरल सेक्रेटरी सर्बजीत सिंह ने कहा कि पिछले लम्बे समय से देश भर की तमाम किसान यूनियन ने भारत सरकार द्वारा पास किए 3 कृषि क़ानूनों का विरोध कर रही है। जो सत्ता के नशे में चूर मोदी सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन रहा है। उन्होंने कहा कि इन कृषि बिलों के ख़िलाफ़ किसान जत्थेबंदियों द्वारा किए जा रहे 5 नवम्बर के सम्पूर्ण भारत बंद का आरसीएफ इम्प्लाइज यूनियन की तरफ से पूर्ण रूप से समर्थन करते हुए उनके साथ खड़े हैं।
सर्वजीत सिंह ने कहा कि हम दोआबा के इस क्षेत्र में किसान कर्मचारी मुलाजम की संयुक्त संघर्ष कमेटी बनाकर इस हिटलरशाही मोदी सरकार के सामने एक चुनौती पेश करेंगे जिसके लिए हमने आरसीएफ के आस पास के 25 गांवों तक पहुंच कर चुके हैं और अन्य गांवों में जाकर लगातार वहां के लोगों से संपर्क कर रहे हैं। सर्वजीत सिंह ने कहा कि जल्द ही विशाल विरोध प्रदर्शन किया जाएगा जिसके लिए 5 नवम्बर को आरसीएफ के मेन वर्कशाप गेट पर पैम्फलेट वितरण का कार्यक्रम रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस मीटिंग में जहां आरसीएफ के आस पास के गांवों के लोग पंचायतें मुलाजम, मजदूर व किसान जत्थेबंदियां शामिल होंगी। वहीं आरसीएफ की सभी जत्थेबंदियां, यूनिनय, एसोसिएशन इस संघर्ष में शामिल रहेंगी।











No comments