ब्रेकिंग न्यूज़

केंद्र के खिलाफ ...... जंतर मंतर पर धरने पर बैठे कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनके विधायक

- राष्ट्रपति द्वारा मुलाकात का समय न दिए जाने से नाराज हैं पंजाब के सीएम 

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। नई दिल्ली  


केंद्र के कृषि क़ानूनो को लेकर किसानों के मुद्दों पर पंजाब और केंद्र सरकार के बीच तनाव का माहौल बनता जा रहा है। और घमासान होने के आसार भी बनते जा रहे है। पंजाब के सीएम पंजाब अमरिंदर सिंह के विधायक बुधवार को दिल्ली में धरना देने पहुंचे। कार्यकर्म के अनुसार पहले राजघाट पर धरना दिया जाना था, लेकिन दिल्ली में धारा 144 लगी होने के कारण दिल्ली पुलिस ने उनसे राजघाट पर धरना नहीं देने का अनुरोध किया। जिसे कैप्टन ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद जंतर मंतर पर धरना देने का फैसला किया गया। 

दिल्ली पहुंचते ही कैप्टन अमरिंदर सिंह व अन्य नेता पहले राजघाट पहुँच राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद जंतर-मंतर पर पहुंचकर धरना शुरू किया।

उन्होंने पत्रकारों से हुई वार्ता में कहा कि हम मोर्चाबंदी करने नहीं आए हैं। हमने पंजाब के मुद्दे सुलझाने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करने का समय मांगा था। लेकिन उन्होंने समय नहीं दिया। कैप्टन ने यह भी कहा कि पंजाब में पहले की तरह बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए हमने नेशनल ग्रिड से बात की है। लेकिन समाधान नहीं हुआ। पंजाब प्रदेश ने नेशनल ग्रिड का 10000 करोड़ रुपये देना है। और मार्च से जीएसटी का पैसा भी प्रदेश को नहीं मिला है। लेकिन पंजाब की विकट स्थिति के बाद भी केंद्र सरकार पंजाब के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। 

बता दे कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ पास किए गए पंजाब के बिलों और ट्रेनें नहीं चलने को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने का समय मांगा था। लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया। इस बात से खफा सीएम ने बुधवार को दिल्ली में अपने विधायकों के साथ धरना देने का फैसला किया था। इसी क्रम में सुंबह पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू सहित कई विधायकों को हरियाणा दिल्ली बॉर्डर पर पुलसि ने रोक लिया था।  

No comments