ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking ....... किंग्स बर्गर - पिज़ा की दुकान में लगी आग, दमकल विभाग बुझाने में जुटा

- सिलेंडर की लीकेज से लगी आग, सारी दुकान का समान हुआ खाख 

खबरनामा इंडिया ( गगनदीप ), भुलाणा, कपूरथला 


कपूरथला में आरसीएफ के नजदीक किंग्स बर्गर पिज़्ज़ा की दुकान में दोपहर अचानक आग लग गई। और सारा सामान जल कर खाख हो गया। बताया जा रहा है कि दुकान में काम करते समय सिलेंडर में लीकेज हुई और आग भड़क गई। समय रहते सिलेंडर को पानी में डाल आग बुझा दी गई। सुचना मिलने के बाद पहुंची फायर बिर्गेड की दो गाड़िओ ने काफी मश्कत के बाद आग अपर काबू पाया। आरसीएफ गेट 3 के बाहर किंग्स बर्गर पिज़्ज़ा की दुकान चलाने वाले मालिक अमित कुमार ने बताया कि दोपहर को कारीगर दुकान में आर्डर का समान तैयार कर रहे थे कि अचानक आग अलग गई। जिसमे दुकान का सारा सामान जल कर रख हो गया है। और लाखो का नुकसान हुआ है। वह मौजूद सभी कार्य करने वालो का भी बचाव है।  

No comments