Breaking ..... जालंधर जोन के कई व्यापारिक घरानो पर आयकर विभाग का छापा
- एक बड़े व्यापारिक घराने के सभी संस्थानों को सील कर 20 लोगो की टीम द्वारा सर्च अभियान जारी
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला, पंजाब
पंजाब के जालंधर जोन के कई बड़े व्यापारिक घरानो पर आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन टीम ने दबिश दी है। और सुबह सवेरे ही सभी को सील कर जाँच शुरू कर दी गई है। इस बारे इंवेसीटिगेशन विंग के प्रभारी चौधरी दिग्विजय सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि जालंधर कपूरथला के कई व्यपारिक संस्थानों पर जाँच चल रही है। सूत्रों की माने तो सुबह ही कपूरथला के बड़े व्यापारिक घराने के व्यापारिक संस्थानों व रिहाइशों पर पुलिस की तैनाती कर दी गई। और किसी भी बहरी व्यक्ति के आने जाने पर भी रोक लग दी गई है। सूत्र यह भी बताते है कि जालंधर से आई इन्वेस्टिगेशन विंग की लगभग 20 कर्मिओ व अधिकारिओ की टीम की सर्च जारी किया। और संबंधित सभी लोगो के मोबाइल फ़ोन भी बंद करवा दिए है। सूत्रों के अनुसार व्यपारिक घरानो में फर्निशिंग स्टोर व रीएल एस्टेट के अलावा प्रदेश में बड़े बैनर के साथ होटल का व्यवसाय करने वाले मौजूद है।










No comments