ब्रेकिंग न्यूज़

NHM कर्मिओ की सरकार को चेतावनी --- झाड़ू की सरकार बनाने वाले झाड़ू बिखेरने का भी दम रखते है ....

- NHM कर्मचारियों ने सैलरी जारी करवाने के लिए आज फिर सिविल सर्जन ऑफिस के बाहर किया बड़ा प्रदर्शन 

- 4 दिसंबर को सामूहिक छुट्टी लेकर डायरेक्टर ऑफिस का करेंगे घेराव  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारिओ ने अपनी जायज़ मांगों को सरकार तक पहुंचाने और दो माह की बकाया सैलरी जारी करवाने के साथ साथ सोई हुई सरकार को नींद से जगाने के लिए आज फिर सिविल सर्जन ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया हैं। और सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की है।  

बता दे कि पूरे पंजाब में सभी NHM कर्मचारियों की हड़ताल आज तीसरे दिन भी जारी है। इसी कड़ी के तहत आज हेल्थ डिपार्टमेंट कपूरथला के सभी कर्मचारियों ने सिविल सर्जन ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और पंजाब सरकार की निंदा की। सैलरी जारी न होने से मानसिक परेशानी झेल रहे कर्मचारियों ने यह भी दावा किया है कि अगर वह मिलकर झाड़ू वाली सरकार बना सकते हैं, तो इस तरह का कर्मचारी विरोधी व्यवहार देखकर वह झाड़ू वाली सरकार को उखाड़ फेंकने का पक्का इरादा कर चुके हैं।  

कर्मचारियों ने सरकार को चुनौती दी है कि अगर उनकी जायज़ मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आने वाले चुनावों में NHM कर्मचारियों द्वारा सरकार को करारा जवाब दिया जाएगा। इस बीच यूनियन के प्रदेश जनरल सेक्रेटरी राम सिंह ने कहा कि नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारियों द्वारा विभाग की सभी तरह की ऑनलाइन रिपोर्टिंग, ऑफलाइन रिपोर्टिंग, डेली OPD और दूसरी विभागीय गतिविधियां पूरी तरह से बंद कर दी गईं।  

ANM यूनियन की जिला लीडर शरणजीत कौर ने कहा कि सरकार के इस व्यवहार के विरोध में आज वैक्सीनेशन प्रोग्राम का पूरी तरह से बायकॉट किया गया है। उन्होंने मांग की कि कर्मचारियों की सैलरी हर महीने की 5 तारीख तक जारी की जाए।

ऐसा न होने पर विरोध और तेज़ करने की चेतावनी भी दी गई। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले बड़े-बड़े वादे करने वाली AAP की पंजाब सरकार जहां अपने वादों से भागती दिख रही है, वहीं कर्मचारियों की सैलरी जारी न करके और मुख्य मांगों को नज़रअंदाज़ करके हर फ्रंट पर फेल सरकार साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि नेशनल हेल्थ मिशन पंजाब के कर्मचारियों की हड़ताल के कारण प्रभावित हुई हेल्थ सेवाओं के लिए पूरी तरह से सरकार जिम्मेदार है।  

गौरतलब है कि यूनियन के नेता 4 तारीख को मिशन डायरेक्टर नेशनल हेल्थ मिशन पंजाब के हेड ऑफिस का घेराव करेंगे। 

इस मौके पर जतिंदर संधू, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर विनय मल्लन, रमिंदर, अवनीश, पंकज वालिया, कमलजीत, डॉ. नवप्रीत, डॉ. हरकंवल, कमलजीत सिंह, प्रियंका, डॉ. अमनप्रीत, मनीष कुमार, संतोष कुमारी, परमजीत कौर, मोनिका, सोना और अन्य मौजूद थे।  

No comments