ब्रेकिंग न्यूज़

पंजाब के इस कोर्ट परिसर में ताबड़तोड़ चली गोलियां ...

- पेशी भुगतने आए बदमाश की हत्या, गैंगवार से जुड़ा मामला, 6 राउंड फायरिंग  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

पंजाब के फाजिल्का जिले के अबोहर कोर्ट परिसर में पेशी भुगतने आए बदमाश की गोली मारकर हत्या करने की खबर है। इस घटना के बाद पूरे परिसर में दहशत और हड़कंप का माहौल बन गया। उक्त बदमाश जैसे ही पेशी के बाद पार्किंग में जाकर कार में बैठने लगा तभी उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग हो गई। 

फाजिल्का के SSP गुरमीत सिंह के अनुसार आकाश उर्फ गोलू पंडित अपने 2 साथियों के साथ आर्म्स एक्ट के केस में पेशी भुगतने के लिए आया था। जैसे ही वह कचहरी में पहुंचा और पार्किंग में आया तो वह पहले से ही तैयार बैठे हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। प्राथमिक जाँच में यह हत्या की घटना 2 गैंगों की पुरानी दुश्मनी की वजह से हुई है। 

एसएसपी ने मिडिया को यह भी बताया कि सफेद रंग की कार में 3 हमलावर आए थे। गोलू पंडित घायल हुआ था, जिसे अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया जहाँ उसकी मौत हो गई है। हालाँकि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल के शवग्रह में रखवा दिया है। इस घटना में 3 हमलावरों आये थे, और 6 राउंड फायरिंग हुई है। दूसरी तरफ पुलिस टीमें हमलावरों के पीछे लगी हुई हैं। 

SSP ने बताया कि मामला सीधा गैंगवार से जुड़ा हुआ है, क्योंकि मृतक पर भी कई मामले दर्ज हैं। मृतक गोलू पंड़ित जोहड़ी मंदिर के पुजारी अवनीश पंड़ित का बेटा था। जो पिछले दिनों ही जेल से जमानत पर छूट कर आया था। 

No comments