कपूरथला RCF की MRS-शॉप में कर्मी को लगा तीखा करंट, गंभीर घायल ...
- कर्मी का एक हाथ पूरी तरह से हुआ बर्न, RCF अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर
- CPRO बोले -- घटना की जांच के लिए एक कमेटी की गठित
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के RCF वर्कशॉप में एक कर्मचारी को संदिग्ध परिस्थितियों में तीखा करंट लगने की घटना घटी है। इसके बाद अन्य कर्मचारियों की मदद से घायल को RCF अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहाँ से उसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया है। इसकी पुष्टि करते हुए CPRO सुमित कुमार ने बताया कि घटना की जांच के लिए एक जाँच कमेटी गठित की गई है। फिलहाल घायल का उपचार जालंधर के निजी अस्पताल में चल रहा है।
मिली जानकारी अनुसार गत दिवस RCF वर्कशॉप में MRS शॉप में DG सेट के संचालन के लिए ड्राइवर न होने के कारण सीनियर टेक्नीशियन इन्दरमनी DG सेट को स्टार्ट करने लगा तो अचानक तेज़ करंट लगने से वह गंभीर घायल हो गया। जिसे अन्य कर्मिओ की मदद से RCF के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि इन्दरमनी का पूरा हाथ ही बर्न हो गया है। आरसीएफ अस्पताल में तैनात ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जालंधर रेफर कर दिया है।
बता दे कि पिछले माह RCF एम्प्लॉई यूनियन ने MRS शॉप में DG सेट ऑपरेटर की कमी के चलते प्रबंधन को एक पत्र भी लिखा था। और DG सेट ड्राइवर की जल्द तैनाती के लिए मांग भी की गई थी।
वहीं दूसरी तरफ RCF के सीनियर PRO सुमित कुमार ने बताया कि यह घटना उनके ध्यान में है। और इसकी जांच के लिए एक कमेटी भी गठित कर दी गई है। जो कि इस घटना के सभी तथ्यों की जाँच कर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो उसके लिए जरूरी कदम भी उठाए जाएंगे। फिलहाल घायल सीनियर टेक्नीशियन इन्दरमनी का उपचार जालंधर के निजी अस्पताल में चल रहा है।



.jpg)
.jpg)






.jpeg)











No comments