Transfers --- पंजाब में 13 जुडिशल अधिकारियों के तबादले., पढें .... ??
- कपूरथला में तैनात संजीव जोशी को फरीदकोट में सेशन जज किया तैनात
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने आज दिवाली वाले दिन 13 जुडिशियल अधिकारिओ के तबादले किए है। इन आदेशों में बरनाला, बठिंडा, जालंधर, कपूरथला के अलावा कई जिलों में तैनात जजों को अलग-अलग स्थान पर ट्रांसफर किया है। वहीँ जजों को प्राथमिकता के आधार पर अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने को भी कहा है।
वहीं, ट्रांसफर ऑर्डर की कॉपी सभी जिला सेशन जज, ज्यूडिशियल एकेडमी सेक्टर 43-D चंडीगढ़ को भेज दी गई है।
जानकारी अनुसार पंजाब में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट चीफ जस्टिस के आदेशानुसार 13 जुडिशियल अधिकारिओ के तबादले किये गए है। इस क्रम में कपूरथला में तैनात संजीव जोशी को फरीदकोट में सेशन जज तैनात किया है।
- लिस्ट में देखे कौन से अधिकारी को कहाँ किया तैनात ...

.jpeg)


.jpeg)









No comments