ब्रेकिंग न्यूज़

श्री प्रताप धर्म प्रचारिणी सभा द्वारा मेघनाथ, कुंभकरण वध का मंचन. ....

- मशहूर डॉक्टर अतुल रत्न ने शालीमार बाग में ज्योति प्रज्वलित कर किया शुभारम्भ   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

श्री प्रताप धर्म प्रचारिणी सभा रामलीला दशहरा कमेटी की ओर से आज की लीला मेघनाथ कुंभकरण वध दिखाई गई जिसका शुभ आरंभ देवी तालाब में जगदीप भट्टी ब्रांच मैनेजर Lic ने शाम को देवी तालाब में और डॉक्टर अतुल रत्न ने शालीमार बाग में किया। इनके साथ रविपाल अग्रवाल, धीरज बजाज और राजकुमार भी उपस्थित थे।  

इस अवसर पर सभा के प्रधान सुरिंदर शर्मा, मुख्य कन्वीनर राजेश सूरी, चेयरमैन कृष्ण लाल सराफ, मुख्य पैटर्न कमलजीत सिंह, महासचिव राजेंद्र वर्मा, विनय शर्मा, वित्त सचिव एडवोकेट पुलकित सूरी, मुख्य सलाहकार विशम्बर दास, वरिष्ट उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, उपाध्यक्ष हरवंत भंडारी, मोती लाल पूरी, मंगल सिंह, निर्देशक पवन लूंबा,सह निर्देशक हरदीप पंडित, सचिव भूपेंद्र सिंह, मुनीश कुमार, संदीप महाजन, तनुज महाजन, पैटर्न गुलशन लुंबा, बलजिंदर सिंह, कृष्ण दत्त शर्मा उपस्थित थे।  

मुख्य कन्वीनर राजेश सूरी  बताया कि कल वीरवार को रावण दहन होगा। जिसमे MLA राणा गुरजीत सिंह तथा उद्योगपति नामदेव अरोरा मुख्य मेहमान के तौर पर उपस्तिथ होंगे।  

No comments