ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में 40 फुट ऊँचे रावण का होगा दहन ...

35 - 35 फुट ऊँचे मेघनाथ तथा कुंभकरण के पुतलो का भी होगा दहन, एक सप्ताह की मेहनत और हजार की लागत से तैयार हुए पुतले   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला में दशहरा पर्व को लेकर समारोह स्थल के आसपास मेले का माहौल है। और दर्शकों की खरीदारी के लिए खाने-पीने तथा खिलौने आदि की अस्थाई दुकाने सज गई है। वहीँ एसएसपी कपूरथला के निर्देश पर रावण मेघनाद और कुम्भकरण के पुतलो के आसपास बेरिकेटिंग भी कर दी है। कपूरथला शहर में आज श्रीदेवी तालाब मंदिर ग्राउंड में 37 फुट ऊंचे रावण के तथा 32 - 32 फुट ऊँचे मेघनाथ तथा कुंभकरण के पुतलो का दहन किया जायगा। जबकि मस्जिद चौंक रामलीला ग्राउंड में 40 फुट और 35 - 35 फुट के पुतले लगाए गए है। 

इसकी जानकारी देते हुए श्री प्रताप धर्म प्रचारणी सभा रामलीला दशहरा कमेटी के महा सचिव राजेश सूरी और श्री रामलीला कमेटी मस्जिद चौंक के चेयरमेन राजिंदर कौड़ा और प्रबंधकीय टीम के सदस्य नरेश गुप्ता ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश के आधार पर दहन करने वाले पुतलो से दर्शको की निर्धारित दूरी बनाए रखने के लिए बेरिकेटिंग भी की गई है। और पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।  

बताया जा रहा है कि इन पुतलों को एक सप्ताह की कड़ी मेहनत के बाद लगभग 50 हजार रुपए की लागत से तैयार किया गया है। 

वहीँ कपूरथला के श्री देवी तालाब ग्राउंड में दशहरा मनाने के साथ-साथ मस्जिद चौक, सुलतानपुर लोधी दशहरा ग्राउंड, और फगवाड़ा और भुलत्थ में भी दशहरे का उत्सव मनाया जा रहा है। 

जबकि एसएसपी गौरव तूरा के अनुसार दशहरा पर्व को लेकर जिले में कपूरथला, फगवाड़ा, सुल्तानपुर लोधी और भुलत्थ में पुलिस टीम तैनात की गई है। और दशहरा समारोह स्थल के नजदीक और ट्रैफिक सुचारू बनाने के लिए 80 फीसदी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। वहीँ भीड़ में सक्रिय होने वाले आपराधिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सादी वर्दी में तैनात किये है।  

No comments