कपूरथला में देर शाम SSP की टीम का फ्लैग मार्च, दशहरा स्थान पर सुरक्षा की समीक्षा ....
- 80 प्रतिशत फोर्स दशहरा पर्व समारोह व ट्रैफिक में रहेगी तैनात
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में दशहरा पर्व की पूर्व संध्या पर जिले भर में जनता को सुरक्षा का एहसास करवाने के मंतव्य से एसएसपी के नेत्रत्व में पुलिस टीम दवारा फ्लैग मार्च निकाला गया। और दशहरा समारोह स्थल देवी तालाब व मस्जिद चौंक
पर सुरक्षा को लेकर जायजा लिया। वहीँ उन्होंने प्रबंधको से बात कर पुलिस टीम को विशेष निर्देश भी दिए है।
बता दे कि त्योहारों के सीजन और जनता की सुरक्षा को लेकर कपूरथला बस स्टैंड में सुरक्षा के मद्देनजर बस स्टेंड कपूरथला में चेकिंग अभियान चलाया। फिर एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा ने फ्लैग मार्च की शुरूआत की। और विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए ट्रेफिक का जायजा लिया। इस दौरान एसपी गुरप्रीत सिंह, डीएसपी दीपकरण सिंह व थाना सिटी एसएचओ अमनदीप नाहर के साथ पुलिस फोर्स ने बाजाराें का दौरा किया।
SSP ने तैनात की गई पुलिस टीमों को हिदायतें दी गई कि वह अपनी ड्यूटी पूरी तनदेही से निभाए और शरारती तत्वों पर तीखी नजर रखे। इसके अलावा अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो उसे तुरंत राउंडअप कर पूछताछ की जाए।
एसएसपी ने बताया कि कपूरथला की तरह फगवाड़ा, सुल्तानपुर लोधी और भुलत्थ में पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया है। जिले भर में दशहरा पर्व समारोह स्थल के समीप और ट्रैफिक सुचारू बनाने के लिए 80 फीसदी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। वहीं ट्रैफिक रूट डायवर्सन समारोह से तीन घंटे पहले तब होगा, जब इसकी जरूरत महसूस होगाी।
No comments