कपूरथला में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के लंबित मामले की रिपोर्ट NHRC को भेजेंगे -- गोयल
- सिविल अस्पताल में नहीं मिल रही उचित सुविधाए, बजुर्गो के लिए वार्ड भी नहीं
- ऑक्सीजन प्लांट और अन्य खामिओ को दस दिन में पूरा करेंगे अधिकारी
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के सिविल अस्पताल में आज नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन के स्पेशल मॉनिटर बालकिशन गोयल ने दौरा कर मरीजों की मिलने वाली बुनियादी सुविधाओं की कमी पर चिंता जताई। और इनका ब्यौरा जिसमें ऑक्सीजन प्लांट के बंद पड़े यूनिट, अधिकारियों के कर्मियों के साथ रवैया और स्टाफ की शॉर्टेज की डिटेल अपनी रिपोर्ट में केंद्र तक पहुंचाने की बात कही है।
उन्होंने कपूरथला में बनने वाले मेडिकल के लिए फंड आने के बावजूद मेडिकल कॉलेज का काम शुरू न होने पर चिंता जताई और इसकी रिपोर्ट NHRC चैयरमेन को भेजने की बात भी कही है। वहीँ उन्होंने यह भी बताया कि सिविल हॉस्पिटल के अधिकारियों की टीम ने उन्हें आश्वासन दिया कि 10 दिन में ऑक्सीजन पलांट जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुचारु रूप से शुरू कर दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि सिविल हॉस्पिटल में दौरे का उनका मुख्य मंतव्य किसी भी स्तर ओर मानवाधिकारों का हनन तो नहीं हो रहा है।
इस मौके पर उनके साथ सिविल सर्जन डॉ. हरपाल सिंह, DHO डॉ राजीव पराशर, ACS डॉ अनु रतन, डायरेक्टर डॉ संदीप भोला, DIO डॉ रणदीप सहोता SMO इंदु सेठी के अलावा अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।
No comments