श्री सत्यनारायण मंदिर में मासिक मुफ्त आई चेकअप कैंप में 580 मरीज उठाया लाभ ....
- रूबी नेल्सन हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम ने मरीज का चेकअप कर दवाइयां भी दी
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के ऐतिहासिक श्री सत्यनारायण मंदिर परिसर में आज मासिक मुक्त आई चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें जालंधर के रूबी नेल्सन हॉस्पिटल के 5 डॉक्टरों की टीम ने 580 मरीजों की आंखों का चेकअप कर उन्हें जरूरत अनुसार दवाइयां दी गई।
यह जानकारी श्री सत्यनारायण मंदिर के मुख्य सेवादार नरेश गोसाई में देते हुए बताया कि मुफ्त आई चेकअप कैंप हर माह के प्रथम वीरवार को आयोजित किया जाता है। जिसके तहत आज अगस्त माह के पहले वीरवार को जालंधर के रूबी नेल्सन अस्पताल के पांच डॉक्टरों की टीम ने मंदिर परिसर में पहुंचकर आने वाले मरीजों का चेकअप किया। और दवाइयां भी दी गई।
वही चेकअप करवाने आये मरीजों तथा उनके तामीरदारों के लिए जलपान की व्यवस्था भी मंदिर प्रबंधक कमेटी की तरफ से की गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि अगले माह सितंबर में वार्षिक मुफ्त आई चेकअप और ऑपरेशन कैंप का भी आयोजन किया जाएगा।
आज के केम्प में मंदिर के सभी सेवादारो ने अपनी - अपनी ड्यूटी बखूबी निभाई ताकि मरीजों के चेकअप का प्रोसेस सुचारु चलता रहा।
No comments