ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में भाई को राखी बांधने जा रही महिला बस से फिसली, उपचार दौरान मौत ....

- बस में चढ़ते समय हुआ हादसा, पैर के उपर से टायर गुजरा

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला   

कपूरथला की सब डिवीज़न सुल्तानपुर लोधी के गाँव डडविंडी बस स्टॉप पर बस में चढ़ते समय एक महिला फिसलकर गिर गई और बस का टायर उसके ऊपर से गुजर गया। जिससे उसका पैर टूट गया। उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी लाया गया। जहाँ घायल हुई बुजुर्ग महिला ने अपने जख्मों का दर्द सहन न कर पाने के कारण उसने दम तोड़ दिया।   

जानकारी अनुसार कृष्ण कौर (80 वर्ष) पत्नी स्वर्ण सिंह वासी गांव सेचां हाल वासी गाँव मोठांवाल आज अपने भाई को राखी बांधने कपूरथला के गाँव बूटां जाने के लिए डडविंडी बस स्टेण्ड पर खड़ी थी। जब वह बस में चढ़ने लगी तो चढ़ते समय अचानक उसका पैर फिसल गया। जिससे वह गिर गई और बस का पिछला टायर उसके पैर के ऊपर से गुज़र गया। राहगीरों और मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने उसे उपचार के लिए सुल्तानपुर लोधी सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहाँ उपचार दौरान बुज़ुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया।  

वहीँ परिवार वाले बस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनकी माँ पूरी तरह से स्वस्थ थीं और आज सुबह वह अपने भाई को राखी बाँधने के लिए कपूरथला के गांव बूटां में जाने लगी थी। बस में चढ़ते समय ड्राइवर और कंडक्टर की लापरवाही के कारण उनका एक्सीडेंट हो गया।  

दूसरी तरफ सुल्तानपुर लोधी SHO सोनामदीप कौर ने बताया कि मामला उनके ध्यान में अभी आया है। बुजुर्ग महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर जल्द ही परिजनों के बयान लेकर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

No comments