कपूरथला के CIA टीम ने सवा किलो हेरोइन सहित नशा तस्कर किया काबू ....
- थाना सदर में आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज, अदालत से मिला 3 दिन का मिला रिमांड
- एसपी-डी बोले,आरोपी पर पहले कोई केस दर्ज नहीं
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के CIA स्टाफ की टीम ने गश्त दौरान एक कार सवार नशा तस्कर को काबू कर सवा किलो हेरोइन की खेप बरामद की है। जिसके बाद थाना सदर में आरोपी के खिलाफ NDPS के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह जानकारी SP D प्रभजोत सिंह देते हुए बताया कि आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके 3 दिन का पुलिस रिमांड भी हासिल किया है। जिससे पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की संभावना है।
एसपी-डी प्रभजोत सिंह विर्क ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ चल रही मुहिम में डीएसपी-डी परमिंदर सिंह, डीएसपी सब-डिवीजन दीपकरण सिंह की देखरेख और सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर जरनैल सिंह की निगरानी में एसआई निर्मल सिंह पुलिस टीम सहित गांव फूलेवाल समीप गश्त कर रहे थे कि इस दौरान एक स्विफ्ट कार नं. (PB-08-DB-0797) आती दिखाई दी, जिसे रुकने का इशारा किया तो उसने कार भगा ली।
इस पर पुलिस ने उसे घेर कर उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अमृतपाल सिंह वासी गांव खुखरैण कपूरथला बताया। पुलिस नव जब उसकी कार की तलाशी ली तो अंदर से एक किलो 230 ग्राम हेरोइन की खेप बरामद हुई। एसपी-डी ने बताया कि अमृतपाल पर पहले कोई केस दर्ज नहीं है। आरोपी 12वीं कक्षा तक पास है और पहली ही खेप लेकर आ रहा था। यह खेप किसे दी जानी थी और किसने भेजी थी, इसकी पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश करके तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया है। पूछताछ के दौरान और भी अहम खुलासे व बरामदगी की संभावना है। इस दौरान डीएसपी-डी परमिंदर सिंह व सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर जरनैल सिंह मौजूद थे।
No comments