Breaking --- कपूरथला में पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ ...
- गैंगस्टर बलविंदर सिंह को पंजाब पुलिस ने किया काबू, 5 आपराधिक मामले दर्ज
- मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में लगी गोली
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सबडिवीजन सुल्तानपुर लोधी में मंगलवार की सुबह पुलिस व गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ होने की खबर है। जिसमें गैंगस्टर के पैर में गोली लगने से वह जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। गैंगस्टर की पहचान बलविंदर सिंह बिल्ला वासी गांव जब्बोवाल के तौर पर हुई है। इसकी पुष्टि करते हुए एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि आरोपी हत्या, पुलिस पार्टी पर फायरिंग के अलावा कई संगीन मामलों में वांछित था। जिसकी धरपकड़ के लिए कपूरथला पुलिस लगातार लगी हुई थी।
एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि आरोपी पर पहले से पांच-छह केस दर्ज हैं। इसने फरवरी माह में एक युवक का कत्ल करने के अलावा मई माह में करतारपुर पुलिस पर फायरिंग की थी। मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बिल्ला सुल्तानपुर लोधी एरिया में हैं।
इस पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी करके उसे रुकने का इशारा किया तो उसने भागने की कोशिश की और पुलिस पार्टी पर अवैध पिस्टल से फायर शुरू कर दिए। इस फायरिंग में पुलिस का बचाव रहा। इस पर पुलिस ने सेल्फ डिफेंस में फायरिंग की तो एक गोली बिल्ला के पैर में लगी। जिससे वह जख्मी हो गया। उसे सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। आरोपी से एक अवैध पिस्टल बरामद हुआ है।
इसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी तेज कर दी गई है। इस मौके पर एसपी-डी प्रभजोत सिंह विर्क, डीएसपी-डी परमिंदर सिंह, थाना सुल्तानपुर लोधी एसएचओ इंसपेक्टर सोनमदीप कौर व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
No comments