कपूरथला में महिला को सोशल मिडिया पर आपत्तिजनक फिल्में भेजने के मामले में FIR दर्ज ...
- मोबाइल नंबर को व्हट्सऐप ग्रुप में ऐड कर भेजी आपत्तिजनक फिल्में
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में एक महिला का मोबाइल नंबर अश्लील व्हट्सऐप ग्रुप में ऐड करने और आपत्तिजनक फिल्में भेजने के आरोप में थाना साइबर क्राइम में दो आरोपियों सहित एक अज्ञात के खिलाफ BNS व IT एक्ट के तहत केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। फिलहाल अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
जानकारी अनुसार गांव होठियां वासी एक पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत दिवस भवनप्रीत सिंह पुत्र हरपाल सिंह वासी गांव ठकरसंधू गुरदासपुर, बिक्रमजीत सिंह उर्फ राहुल पुत्र बलविंदर सिंह वासी बुट्टर कलां गुरदासपुर व एक अज्ञात ने उसकी पत्नी के मोबाइल नंबर को अश्लील व्हट्सऐप ग्रुप में ऐड कर दिया। जिसमे आपत्तिजनक फिल्में भेजी गई।
जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पुलिस को देने के बाद थाना साइबर क्राइम पुलिस ने शिकायत के आधार पर तुरंत कार्रवाही करते हुए 2 आरोपियों भवनप्रीत सिंह और बिक्रमजीत सिंह सहित एक अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
No comments