ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला पुलिस ने लूटपाट के आरोपी पर किया मामला दर्ज ...

- जान से मारने की धमकी और 18 हजार रुपए की नगदी छीनने के आरोप   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला   

कपूरथला के थाना सिटी पुलिस ने स्कूटी पर अपने कार्यालय जा रहे व्यक्ति को रेलवे रोड पर घेर कर मारपीट करने व जान से मारने की धमकियां देने के अलावा 18 हजार रुपए की नगदी छीनने के आरोप में एक आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।  

जानकारी अनुसार कमल निवासी मोहब्बत नगर ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया कि वह ट्रांसपोर्ट का काम करता है। बीते दिन वह स्कूटी पर सवार होकर अपने कार्यालय में रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहा था। जब वह रेलवे स्टेशन से कुछ पीछे पहुंचा तो सामने से स्कूटी पर साहिल शर्मा निवासी मोहब्बत नगर आया। जिसने मेरी स्कूटी के आगे अपनी स्कूटी खड़ी कर दी।  

साहिल ने अपनी जेब से लोहे का खंडा निकाला और मेरी गर्दन पर रख कर जेब से 18 हजार रुपए की निकाल लिये। फिर वह मेरे पर खंडे से वार करने लगा। बचाव के लिए मैं साइड पर हो गया। खंडा लोहे की ग्रिल पर जा लगा। किसी तरह मैं उसकी चंगुल से बच कर भागा। उसने खंडा चला कर मेरी तरफ मारा। जोकि मेरी बाजू पर लगा। वह जोर जोर से कहने लगा कि तुझे जान से मारना है। बाद में मुझे पता चला कि साहिल शर्मा मुझे मारने की प्लानिंग कर रहा है। पुलिस ने घायल के ब्यानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।  

No comments