ब्रेकिंग न्यूज़

पंजाब में पत्रकार की पिटाई करने वाले पुलिस कर्मी सस्पेंड ....

- घटना की CCTV वायरल होने पर विभाग ने की कार्यवाही  

खबरनामा इंडिया बबलू। गुरदासपुर,पंजाब   

पंजाब में बटाला के एक पत्रकार को सरेआम पीटने वाले पंजाब पुलिस के दोनों पुलिस कमांडो पर विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई है। जिस क्रम में सीनियर अधिकारियों ने अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए विभाग को पत्र भेजा है और दोनों ही कमांडो फिलहाल सस्पेंड क्र दिए गए हैं। 

बताया जा रहा है कि 1 अगस्त की शाम एक होटल के पास यह घटना हुई थी। जिससे सम्बंधित 2 मिनट 16 सेकेंड का CCTV वीडियो वायरल रहा है। जिसमें एक वर्दीधारी और एक सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी पत्रकार पर बेरहमी से लातें मारते हुए दिख रहे हैं। वहीँ इस घटना की प्रदेश के विभिन्न पत्रकार संगठनों दवारा निंदा की जा रही है।  

वायरल CCTV में पत्रकार पानी में गिरकर बेहोश हो गया, जिसके बाद हमला करने वाले पुलिस कर्मी भाग गए और फिर सथनीय लोग मदद के लिए पहुंच गए। बता दे कि विवाद की शुरुआत पत्रकार द्वारा स्थानीय पुलिस अधिकारियों की तैनाती पर सवाल उठाने से हुई, जिससे आवेश में आये सब-इंस्पेक्टर मनदीप सिंह और सुरजीत सिंह ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि उक्त कर्मी पंजाब पुलिस की 5वीं कमांडो बटालियन बठिंडा से अस्थायी ड्यूटी पर बटाला में तैनात थे।  

वहीँ घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस विभाग हरकत में आ गया। और दोनों कर्मिओ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। और 2 अगस्त को पीड़ित के बयान पर FIR भी दर्ज कर ली गई। बटाला के SSP सुहेल कासिम मीर के अनुसार मामले की जांच जारी है। और कहा कि आरोपिओ को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।  

No comments