संत सीचेवाल द्वारा मंड क्षेत्र का दौरा, दिए जरूरी निर्देश ...
- ड्रेनेज विभाग को बाढ़ रोकने के प्रबंधों को और मजबूत करने के निर्देश
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
राज्यसभा सांसद संत बलवीर सिंह सीचेवाल ने आज मंड क्षेत्र का दौरा किया। संत सीचेवाल ने किसानों से बातचीत करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि वे हमेशा किसानों के साथ खड़े हैं।
उन्होंने मौके पर ड्रेनेज विभाग के कार्यकारी एक्सियन को निर्देश दिए कि किसानों के साथ तालमेल बनाए रखें और जहां बांध कमजोर दिखाई दे, वहां मिट्टी के बोरों का पहले से ही प्रबंध करके रखें।
ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लगभग 20,000 मिट्टी के बोरों का प्रबंध किया गया है, जो धुसी बांध पर संवेदनशील स्थानों पर रखे गए हैं।
उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लगातार मंड क्षेत्र का दौरा करके बाढ़ रोकने के प्रबंधों को और मजबूत करें। संत सीचेवाल ने किसानों से भी अपील की कि उन्हें फौज की तरह मुस्तैद रहना चाहिए।
संत सीचेवाल ने मंड क्षेत्र में खेती करने वाले किसानों को योद्धा बताते हुए कहा कि ब्यास नदी और काली वेईं के बीच खेती करना अपने आप में एक बड़ा प्रयास है। मंड में खेती करना बहुत जोखिम भरा काम है।
उन्होंने कहा कि वे हर संकट की घड़ी में किसानों के साथ खड़े रहेंगे। मौके पर एकत्रित किसानों ने बताया कि ब्यास में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है। किसानों ने बताया कि ढिलवां पुल से पानी 80,000 क्यूसेक की दर से बह रहा है। उल्लेखनीय है कि मंड क्षेत्र में 25 से 30 हजार एकड़ में धान की बुआई की जाती है।
No comments