ब्रेकिंग न्यूज़

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का काम युद्धस्तर पर करने के निर्देश ....

- संबंधित विभागों के अधिकारियों को साप्ताहिक रिपोर्ट पेश करने के आदेश  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला   

कपूरथला DC अमित कुमार पांचाल ने आज सुल्तानपुर लोधी के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स का जायजा लेते हुए अधिकारियों को काम युद्धस्तर पर करने के निर्देश दिए। 

जिला प्रशासकीय कॉम्प्लेक्स में सिटी लेवल टेक्निकल कमेटी (CLTC) की मीटिंग के दौरान DC पांचाल ने कहा कि लोक निर्माण विभाग, पेडा, नगर परिषद, सिंचाई विभाग और सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों को चल रहे कार्यों के बारे में साप्ताहिक रिपोर्ट पेश करने को कहा है। उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर लोधी के विकास कार्यों में अनावश्यक देरी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

प्रोजेक्ट्स की समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने बताया कि 4 MLD की क्षमता वाले ट्रीटमेंट प्लांट के बाद 1 MLD की क्षमता वाले ट्रीटमेंट प्लांट का काम भी एक महीने के अंदर शुरू हो जाएगा। इसके अलावा सरकारी स्कूल लड़कियों का काम पूरा हो चुका है। 

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और बस स्टैंड पर सोलर पैनल लगाने के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि अगस्त के अंत तक यह काम पूरा हो जाएगा। शहर की आंतरिक सड़कों के निर्माण के संबंध में अधिकारियों को काम तेजी से करने के निर्देश देते हुए DC ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सुल्तानपुर लोधी में चल रहे कार्यों की व्यक्तिगत रूप से निगरानी रखें।  

No comments