RCFEU का RCF के ज्वलंत मुद्दों पर जन-जागरण अभियान ---
- कर्मचारियों का शोषण बर्दाश्त नहीं -- सर्वजीत
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
RCFEU ने आज रेल कोच फैक्ट्री के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को लेकर एक व्यापक जन-जागरण अभियान का आगाज़ किया। अभियान का उद्देश्य RCF के ज्वलंत मुद्दे पुरानी पेंशन की बहाली, नई भर्ती, आउटसोर्सिंग, निजीकरण व निगमीकरण, कोच में लगने वाली घटिया सामग्री, कोच बनने में उपयोग में आने वाले टूल, कर्मचारियों को प्रशासन की तरफ से मिलने वाले सहूलियत आदि महत्वपूर्ण विषयों पर कर्मचारियों को जागरूक करना और उनके समर्थन को एकजुट करना है।
कर्मचारियों को संबोधित करते हुए महासचिव सर्वजीत सिंह ने RCF के समक्ष मौजूदा चुनौतियों, खासकर अंधाधुंध ठेकेदारी से उत्पन्न समस्याओं, मटेरियल की कमी के कारण उत्पादन पर पड़ रहे प्रभाव, घटिया सामग्री के कारण कोचों के गुणवत्ता पर प्रभाव और NPS व UPS को रद्द करवाने, पुरानी पेंशन की बहाली से संबंधित कर्मचारियों की चिंताओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
उन्होंने कर्मचारियों से एकजुट होकर इन मुद्दों के समाधान के लिए यूनियन के प्रयासों का समर्थन करने का आह्वान किया और 1 अगस्त को इन सभी मुद्दों को लेकर दोपहर RCF के GM को मेमोरेंडम सौपा जाएगा इसके लिए सभी कर्मचारियों से एकजुट होकर डॉ भीमराव अंबेडकर चौक पर पहुंचने के लिए आग्रह किया और कहा कि इस अभियान की अगली कड़ी में कल फर्निशिंग शॉप के कर्मचारियों को जागृत किया जाएगा।
RCFEU के संगठन सचिव भारतराज ने अभियान की महत्ता पर जोर देते हुए RCF के भविष्य और कर्मचारियों के कल्याण के लिए एकजुट प्रयास की आवश्यकता बताई, विशेष रूप से ठेकेदारी के अनुचित विस्तार और आवश्यक मटेरियल की अनुपलब्धता के कारण उत्पन्न हो रही समस्याओ पर प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन जल्द से जल्द इन सभी मुद्दों का हल करें नहीं तो संघर्ष को और भी तेज किया जाएगा।
इसी कड़ी में यूनियन के जुझारू नेता अवतार सिंह और तलविंदर सिंह ने सेल्स शॉप में कर्मचारियों को आने वाले परेशानियों, कर्मचारियों को मिलने वाले घटिया ग्लव्स, सेल्स ऑफ की खराब पड़ी एयर कूलर, वेल्डिंग के कार्य में उसे होने वाले टॉर्च व वेल्डिंग मशीन की घटिया गुणवत्ता पर प्रकाश डाला। यूनियन ने सभी कर्मचारियों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और इसे सफल बनाने का आग्रह किया है।
RCFEU द्वारा आरसीएफ के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से रखते हुए यह जन-जागरण अभियान 29 जुलाई से 01 अगस्त तक चलेगा। यूनियन ने प्रत्येक कर्मचारी से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है ताकि इन महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान निकाला जा सके।
इस मौके पर RCFEU के प्रधान अमरीक सिंह, अतिरिक्त सचिव अमरीक सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष मनजीत सिंह बाजवा, संयुक्त सचिव जसपाल सिंह शेखों, कैशियर हरविंदर पाल, नरेंद्र कुमार, विचित्र सिंह, बलजिंदर सिंह, गुरविंदर सिंह, सरबजीत सिंह, अवतार सिंह, हरप्रीत सिंह, साकेत कुमार, प्रदीप कुमार, त्रिलोचन सिंह, अरविंद कुमार साह, संजीव कुमार, संदीप कुमार, जगदीप सिंह, जगजीत सिंह, राजेंद्र कुमार, आदि मौजूद थे।
No comments