जिला एवं सेशन जज ने मॉडर्न जेल का किया दौरा ---
- बंदियों और कैदियों को प्रदान की जाने वाली निःशुल्क कानूनी सेवाओं की समीक्षा की
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
जिला एवं सेशन जज कपूरथला हरपाल सिंह, हिरदजीत सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला क़ानूनी सेवा अथॉरिटी, सुमन पाठक अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और नवजीत पाल कौर, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश (वरिष्ठ प्रभाग), के साथ आज मॉडर्न जेल का मासिक दौरा किया। उन्होंने विभिन्न बैरकों का दौरा किया और बैरकों में रह रहे बंदियों और कैदियों की समस्याओं को सुना।
उन्होंने जेल प्रशासन और जिला क़ानूनी सेवा अथॉरिटी को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक जरूरतमंद बंदियों और कैदियों को निःशुल्क कानूनी सेवाएं प्रदान की जाएँ। उन्होंने कहा कि सजा काट रहे कैदी निःशुल्क कानूनी सहायता का लाभ उठाकर उच्च न्यायालयों में अपील दायर कर सकते हैं। सेशन जज ने यह भी बताया कि जिला अदालतों में लंबित हिरासत मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के आदेश जारी किए गए हैं।
उन्होंने जेल प्रशासन को बंदियों व कैदियों की उनके परिजनों से नियमानुसार मुलाकात सुनिश्चित करने और बंदियों को समय पर अदालत में पेश करने के आवश्यक निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला क़ानूनी सेवा अथॉरिटी, हिरदजीत सिंह ने बताया कि जिला प्राधिकरण, स्वास्थ्य विभाग, कपूरथला व जेल प्रशासन के सहयोग से, प्रत्येक कार्य माह के अंतिम शुक्रवार को मॉडर्न जेल कपूरथला में निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन करता है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की टीमें बंदियों व कैदियों की चिकित्सा जांच करती हैं और मौके पर ही निःशुल्क दवाइयाँ प्रदान करती हैं। उन्होंने बंदियों व कैदियों से इस चिकित्सा शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
इस अवसर पर, विजय कुमार, अतिरिक्त अधीक्षक केंद्रीय कारागार कपूरथला, सतपाल मुख्य कानूनी सहायता बचाव पक्ष, जिला प्राधिकरण व जेल स्टाफ उपस्थित थे।
No comments