कपूरथला में पंखे से लटका मिला विवाहिता का शव, सास-ससुर सहित 4 पर FIR, एक राउंडअप ...
- मायके परिवार का आरोप --- ससुरालिओ ने मारकर लटकाया
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के गांव मुगलचक में एक विवाहित महिला का शव उसके कमरे में पंखे की हुक से लटकता हुआ मिला है। घटना कोई सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची ढिलवां थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है। वहीँ विवाहिता के मायके परिवार ने ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा कि उनकी लड़की को मारकर लटका दिया है। मृतक महिला की पहचान राजविंदर कौर (32 वर्ष) पत्नी अमनदीप सिंह वासी गांव मुगलचक के रूप में हुई है।
घटना की पुष्टि करते हुए थाना ढिलवां के SHO दलविंदरबीर सिंह ने बताया कि मृतक महिला के पिता की शिकायत पर सास, ससुर, पति और देवर पर FIR दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। और देवर को राउंडअप कर पूछताछ की जा रही है।
मृतका राजविंदर कौर के पिता अजमेर सिंह वासी सोढ़ी नगर फिरोजपुर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उन की बेटी राजविंदर कौर की शादी लगभग 10 साल पहले कपूरथला के गांव मुगलचक वासी अमनदीप सिंह के साथ हुई थी। दामाद अमनदीप सिंह दुबई में रहता है। शादी के बाद कई बार ससुराल के लोग (ससुर इंद्रजीत सिंह, सास कुलविंदर कौर और देवर गुरप्रीत सिंह) अक्सर उसके साथ झगड़ा और मारपीट करते थे। कई बार उनसे राजीनामा भी करवाया था। अभी 27 जुलाई को ससुरालिओ ने मेरी बेटी के साथ मारपीट की थी। जिसकी शिकायत 112 पर भी दर्ज करवाई गई। हालाँकि उक्त मामले मे गांव के गणमान्य लोगो ने राजीनामा करवा दिया।
अब गांव की सरपंच रणजीत कौर ने फ़ोन कर बताया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने तुरंत मौके पर पहुँच पुलिसकी मौजूदगी में लड़की के कमरे में देखा तो लड़की पंखे से लटकी हुई थी। वहीँ ढिलवां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कपूरथला सिविल के शवग्रह में रखवा दिया है।
जाँच अधिकारी ASI जसवीर सिंह ने बताया कि अजमेर सिंह की शिकायत पर पति अमनदीप सिंह, ससुर इंद्रजीत सिंह, सास कुलविंदर कौर और देवर गुरप्रीत सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. और देवर को राउंडप कर पूछताछ की जा रही है।
No comments