ब्रेकिंग न्यूज़

डाकघर के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर --- सेवाएं रहेंगी बंद, पढ़े कब.... ?

- नया आई.टी. 2.0 एप्लीकेशन, 4 अगस्त को होगा शुरू   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला   

डाक विभाग द्वारा नेक्स्ट जेनरेशन APT एप्लीकेशन की शुरुआत की जा रही है। इस डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर सुचारु और सुरक्षित परिवर्तन के लिए 02 अगस्त 2025 को डाक विभाग द्वारा किसी भी प्रकार का लेन-देन नहीं किया जाएगा।  इसकी जानकारी पोस्ट ऑफिस के सुपरिंटेंडेंट संजीव चुघ ने दी है। 

उन्होंने यह भी बताया कि यह सेवाएं अस्थाई रूप से बंद की जा रही हैं ताकि डेटा माइग्रेशन, सिस्टम वैरिफिकेशन और कॉन्फ़िगरेशन प्रक्रियाएं सफलतापूर्वक पूरी की जा सकें और नया सिस्टम बिना किसी रुकावट के लागू हो सके। 

यह नया सिस्टम कपूरथला डिवीजन के सभी डाक घरों में 04 अगस्त 2025 को लागू किया जाएगा।  

No comments