ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला माडर्न जेल के एक हवालाती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ....

 - परिजन बोले --- मृतक के मुंह से निकल रही थी झाग  

-  मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में 3 डॉक्टरों के बोर्ड ने किया पोस्टपार्टम  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला   

कपूरथला माडर्न जेल के एक हवालाती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की खबर है। जेल परिसर से सिविल अस्पताल में हवालाती के शव को लाया गया। और शव का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में 3 डॉक्टरो के बोर्ड ने किया है। मृतक हवालाति की पहचान योगराज (20 yr) पुत्र पाला वाwसी गांव कुलारा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि योगराज पिछले ढाई साल से लड़ाई झगड़े के मामले में जेल में बंद था। वहीँ इस घटना बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि योगराज के मुंह से झाग निकल रही थी। 

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार योगराज का लगभग ढाई साल पहले गांव कुलारा के कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था। जिसमें दूसरे पक्ष के घायल की कुछ दिनों के बाद मौत हो गई थी। जिस मामले को लेकर योगराज लगभग ढाई साल से जेल में बंद था। 

मृतक योगराज के ममेरे भाई मीत खैरा ने बताया कि आज बुधवार सुबह उन्हें जेल से फोन आने पर मालूम हुआ कि योगराज की मौत हो गई है। जब वह कपूरथला सिविल अस्पताल पहुंचे तो देखा उसके मुंह से झाग निकल रही थी।  परिजनों को उसकी मौत पर संदेह व्यक्त है। 

इन हालातो को देखते हुए मृतक हवालाती योगराज का आज शाम 3 डॉक्टरों के बोर्ड ने मजिस्ट्रेट की हाजिरी में पोस्टमार्टम करवा दिया है। और शव परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। 

No comments