ब्रेकिंग न्यूज़

कारगिल के शहीद महिंदर राज को संत सीचेवाल ने दी श्रद्धांजलि ....

- विजय दिवस के अवसर पर शहीद की माता का किया सम्मान 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला   

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कपूरथला के शहीद डिप्टी कमांडेंट बीएसएफ महिंदर राज को आज संत बाबा बलवीर सिंह सीचेवाल ने श्रद्धा के फूल अर्पित कर देश के लिए उनकी कुर्बानी को नमन किया। विजय दिवस के अवसर पर AAP हल्का संगठन इंचार्ज परविंदर सिंह की अगुवाई में आयोजित समारोह के दौरान शहीद की माता कमलादेवी और संत बलवीर सिंह सीचेवाल विशेष रूप से उपस्थित हुए।   

संत बाबा बलवीर सिंह सीचेवाल ने कहा कि शहीदों की कुर्बानी के कारण ही हम सभी चैन की नींद सो रहे हैं। उन्होंने शहीद की माता को हर संभव सहायता देने का -भरोसा दिलाया।  

इस अवसर पर शहीद की प्रतिमा पर श्रद्धा के फूल अर्पित किए गए। इस भावनात्मक माहौल में शहीद की माता कमला देवी ने बताया कि उनके बेटे महिंदर राज, जो एम.ए., एम.फिल. गोल्ड मेडलिस्ट थे और डीएवी कॉलेज में प्रोफेसर थे, ने देशभक्ति के जज्बे के कारण 1993 में BSF में भर्ती होने का फैसला किया और 1996 में उन्हें डिप्टी कमांडर के पद पर पदोन्नति दी गई। इस दौरान साल 1999 में जब वह श्रीनगर के बाजीपुरा स्टेशन पर तैनात थे, तब 13 जुलाई को हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए।  

हल्का संगठन इंचार्ज परविंदर ढोट ने शहीद महिंदर राज की कुर्बानी को याद करते हुए कहा कि देश ऐसे महान शहीदों को नमन करता है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार शहीदों को हमेशा सम्मान देती है और मुख्यमंत्री भगवंत मान हमेशा शहीद परिवारों के प्रति संवेदना रखते हैं और उनके लिए हर सम्भव मदद के लिए तत्पर रहते हैं।  

इस अवसर पर AAP नेता कंवर इकबाल सिंह, जगजीत सिंह बिट्टू, बलविंदर कौर, पूर्व डीएसपी गुरनाम सिंह मुत्ती, करनैल सिंह घुम्मन, कुलविंदर चहल, प्यारा सिंह, गौरव कंडा, सुखविंदर सुख, जगदेव थापर, मुल्ख राज आदि उपस्थित थे।  

No comments